सोनुआ/ Jayant pramanik झारखंड में पहली बार शुरु किये गये राज्यस्तरीय ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है.13 से 15 जून तक हजारीबाग के बरही तिलैया डैम में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने गयी पश्चिम सिंहभूम जिले की टीम में सभी खिलाड़ी सोनुआ और गोईलकेरा प्रखण्ड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं.
इन खिलाड़ियों ने संसाधनों के अभाव में बिना किसी प्रशिक्षण और तैयारी के प्रतियोगिता में भाग लिया और विभिन्न श्रेणियों में गोल्ड मेडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया है. क्षेत्र के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने अपने आवास पर इन खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया.पश्चिम सिंहभूम जिला टीम में सोनुआ और गोईलकेरा के बासुदेव लकड़ा, रामेश्वर अंगरिया, राजेश अंगरिया, प्रीमजीत बानरा, मिथिलेश अंगरिया, संजय कुमार महापात्र, मोला बुरुमा, पटना बुरूमा, नाथूराम अंगरिया, डेबरा बुरुमा, भरत लोहार, अमित बानरा, मनीष, माइकल जमुदा, प्रियेश कुमार गुप्ता, करण सिंह बोदरा, विवेक कुमार सिंह, राहुल कुमार, प्रदीप गोप, संजय अंगरिया, सुरेश हेंब्रोम, अमित लोहार शामिल थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur