चांडिल/ Manoj Swarnkar पैदल निशान यात्रा कर खाटु धाम जाने के लिए निकले दो श्याम प्रेमी राहुल शर्मा, एवं साहिल सिंह का चांडिल में श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी की अगुवाई में अनिल चांडिल गोल चक्कर में गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया.
एकादशी के अवसर पर पहुचे निशान यात्रियों के साथ श्याम मन्दिर परिसर में बाबा श्याम को रिझाते हुए संकीर्तन किया गया. जिसमे गायक रवि शर्मा द्वारा बाबा श्याम के कई भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किए गए. जिससे मन्दिर सहित आसपास का वातावरण श्याम मय हो गया.
दोनो पैदल निशान यात्रियो का मन्दिर समिति की और से माला, दुपट्टा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही बाबा श्याम के रथ के आगे गाजे- बाजे के साथ कला भवन के सभी सदस्य झूमते- नाचते हाथो मे निशान लेकर पूरे चांडिल बाजार का भ्रमण कर पैदल निशान यात्रियों के साथ अपने अगले पड़ाव रड़गांव जाने के रास्ते गांगुड़ीह तक पहुचाया गया. मौके पर सह संयोजक दुर्गा चौधरी, राजीव साव, परमानंद पसारी, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश वर्मा, श्रवण जालान, पिन्टू वर्मा, जॉनी बगडिया, चंदन रूंगटा, नीलकमल जालान, अश्विनी शर्मा, मनोज वर्मा, भोलानाथ जालान, रवि शर्मा, अरुप दा,अरुण रूंगटा, रोशन शर्मा सहित काफी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे.