चांडिल: चांडिल अनुमंडल के चांडिल, निमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ प्रखंड के विभिन्न गांव में शनिवार को बांदना पर्व का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने बैल खुटान धूमधाम एवं गाजे बाजे के साथ मनाया. बैल खुटान के पूर्व ग्रामीण चावल के आटे से बना घोल पर रंग-बिरंगे रंग लगाकर बैलों को सजाने के बाद एक खुटा में बांधकर उन्हें खूब ढोल नगाड़े के साथ नचाया गया. वही बैल का नाच देखने के लिए आसपास के लोगों की काफी भीड़ देखी गई.
विज्ञापन
विज्ञापन