चांडिल/Jagannath Chatterjee रविवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 33 स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मकर संक्रांति से लेकर चार दिनों तक लगने वाले मेला के आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से गुरुचरण किस्कू को अध्यक्ष, बोनु सिंह सरदार एवं ज्ञान चंद्र महतो को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया.


विज्ञापन
जयदा के महंत केशवानंद सरस्वती ने बताया कि सुबह 6 बजे से श्रद्धालुओं बाबा का पूजा अर्चना कर पिएंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर बोलेंटीयर मौजूद रहेंगे. इस मौके पर ओमप्रकाश लायेक, अरुप सिंह, हिकिम माहतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

विज्ञापन