सरायकेला पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ एक और कामयाबी हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कपाली ओपी पुलिस ने केंदडीह विद्यालय के समीप से एक युवक को 25 पुड़िया ब्राऊन शुगर के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने युवक के पास से 5. 06 हजार नगद भी बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम हैदर सफदर उर्फ सोनू बताया जा रहा है, जो कपाली टीओपी के समीप का रहनेवाला है. जानकारी देते हुए चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया, कि हैदर पुर में मुंबई में रहता था वहीं से इसे ब्राउन शुगर की लत लगी थी यहां आने के बाद यह ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त हो गया. उन्होंने हैदर का कनेक्शन आदित्यपुर के ब्राउन शुगर कारोबारियों से होने की बात कही. उन्होंने बताया, कि आदित्यपुर से हैदर ब्राउन शुगर लाकर कपाली क्षेत्र में उसकी तस्करी करता था. इसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद एक टीम गठित किया गया. जिसने हैदर को 25 पुड़िया ब्राउन शुगर और 5. 06 हजार नगद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वैसे कपाली क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है, और सभी कारोबारियों का कनेक्शन आदित्यपुर से ही है. एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने जल्द ही तस्करों के किंगपिन तक पहुंचने का दावा किया.
Exploring world