चांडिल: पिछले दिनों सरायकेला जिले के चांडिल स्थित बिहार स्पंज आयरन कंपनी में हुए हादसे में मृतक सुरेश सरदार के परिवार को त्रिपक्षीय वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन ने आठ लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर सहमति बनी है.
बुधवार को विधानसभा सबिता महतो ने समझौता के तहत मृतक के आश्रित को क्रिया- कर्म के लिए पचास हजार रुपए का आर्थिक सहयोग और आठ लाख रुपए का चेक सौंपा. इस दौरान प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही मृतक के परिवार के एक आश्रित को नौकरी देने का आश्वासन दिया. गौरतलब है, कि पिछले दिनों मेंटेनेंस के दौरान हुए हादसे में 7 मजदूर झुलस गए थे. जिसमें सुरेश सरदार की ईलाज के क्रम में मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय विधायक सविता महतो ने प्रबंधन को घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया था. वहीं एक मजदूर की मौत के बाद विधायक की पहल पर मृतक के आश्रित को मुआवजा और नौकरी दिया जा रहा है. मृतक के आश्रित ने विधायक सविता महतो के प्रति आभार जताया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन