PATNA बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कल पटना आ रहे हैं. यह जानकारी राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव कल यानि कि 24 अक्टूबर को पटना आ रहे हैं. आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों 2 सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. जिसमें तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट शामिल है. जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर- शोर से लगीं हुई है. चुनावी समर में राजद की तरफ से सिर्फ तेजस्वी यादव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. इधर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मैदान में उतर जाने से राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है. पार्टी सुप्रीमो के चुनाव प्रचार में आने को लेकर आरजेडी कार्यालय में तैयारी जोर- शोर से की जा रही है, चूंकि वे लगभग ढाई साल बाद पटना आ रहे हैं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता हैं और अपनी आधी सजा पूरी कर जेल से रिहा हुए हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद चुनाव प्रचार के बाद सीधे दिल्ली चले जाएंगे. चूंकि उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है. जेल में रहते उनकी तबीयत खराब हो चली थी. अब तक वे दिल्ली से ही कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में भी दिशानिर्देश दे रहे थे. वे छोटे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर के द्वारा जागरूक भी कर रहे हैं. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा की लालू प्रसाद यादव की आने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कल शाम तक लालू प्रसाद यादव हम लोगों के बीच आएंगे और अपने कार्यकर्ताओं को जोश जुनून और उमंग में लाएंगे.

