PATNA बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कल पटना आ रहे हैं. यह जानकारी राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव कल यानि कि 24 अक्टूबर को पटना आ रहे हैं. आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों 2 सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. जिसमें तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट शामिल है. जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर- शोर से लगीं हुई है. चुनावी समर में राजद की तरफ से सिर्फ तेजस्वी यादव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. इधर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मैदान में उतर जाने से राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है. पार्टी सुप्रीमो के चुनाव प्रचार में आने को लेकर आरजेडी कार्यालय में तैयारी जोर- शोर से की जा रही है, चूंकि वे लगभग ढाई साल बाद पटना आ रहे हैं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता हैं और अपनी आधी सजा पूरी कर जेल से रिहा हुए हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद चुनाव प्रचार के बाद सीधे दिल्ली चले जाएंगे. चूंकि उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है. जेल में रहते उनकी तबीयत खराब हो चली थी. अब तक वे दिल्ली से ही कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में भी दिशानिर्देश दे रहे थे. वे छोटे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर के द्वारा जागरूक भी कर रहे हैं. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा की लालू प्रसाद यादव की आने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कल शाम तक लालू प्रसाद यादव हम लोगों के बीच आएंगे और अपने कार्यकर्ताओं को जोश जुनून और उमंग में लाएंगे.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण