गया: जिले के मानपुर प्रखंड के नौरंगा पंचायत से सरपंच पद का चुनाव लड़ चुकी बसंती देवी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मतगणना के दौरान धांधली करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा मत मिलने के बावजूद दूसरे प्रत्याशी को विजई घोषित किया हैं.
video
इस संबंध में बसंती देवी की पुत्रवधु गुड़िया सिन्हा ने बताया कि उनकी सासू मां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण के तहत जिले के मानपुर प्रखंड के नौरंगा पंचायत से सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ी थी. चुनाव के बाद विगत 29 नवंबर को मानपुर के जगजीवन कॉलेज में मतों की गिनती का कार्य शुरू हुआ. जिसमें बसंती देवी को 1970 मत आया. जबकि प्रतिद्वंदी अरुण साहू की पत्नी प्रेमलता देवी को 1821 मत आया था. उस समय वहां मौजूद बीडियो मृत्युंजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने कहा था कि आप कुछ देर बैठ जाइए, सर्टिफिकेट आप ही को मिलेगा. जीत की घोषणा भी कर दी गई, लेकिन इस दौरान अरुण साव के द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से प्रेमलता देवी को ही विजयी घोषित कर दिया गया. जब हमने इसका विरोध किया तो सुरक्षाकर्मियों द्वारा गाली-गलौज करते हुए मतदान मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह से भी आवेदन देकर दुबारा मतदान कराने की गुहार लगाई है. जिलाधिकारी द्वारा हमें न्यायालय में जाने की बात कही गई है. इसलिए हमने न्याय को लेकर हाईकोर्ट में भी आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि पूरे मामले की जांच कर नौरंगा पंचायत में सरपंच पद के लिए दुबारा मतदान कराया जाए.
video
गुड़िया सिन्हा (पुत्रवधु)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट