गया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण के मतगणना के दौरान नए चेहरों को ज्यादा तवज्जो मिली है. छठे चरण के पंचायत परिणाम में नए चेहरों का जलवा बरकरार रहा है. जबकि पुराने कई प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. गया जिले के आमस, बांकेबाजार व शेरघाटी प्रखंड के मतों की गिनती शहर के गया कॉलेज एवं जगजीवन कॉलेज में संपन्न हुआ. शाम तक आए नतीजों के अनुसार नए चेहरे पर जनता ने भरोसा जताया है. वैसे मतगणना देर रात तक जारी रहेगी.

देखें video
गया जिले के आमस प्रखंड के झरी पंचायत से पहली बार चांदनी कुमारी सिंह मुखिया पद के लिए चुनाव जीती हैं. चुनाव जीतने के बाद उनके समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान नवनिर्वाचित मुखिया चांदनी कुमारी सिंह ने कहा कि जीत का श्रेय जनता को देना चाहेंगे. जनता ने जो उन पर भरोसा जताया है, उसे कायम रखने का काम करेंगे. क्षेत्र में कई समस्याएं हैं, जिन्हें दूर करना प्राथमिकता होगी. हमारा प्रयास होगा कि सरकार द्वारा जनहित में जो योजनाएं दी गई है, उसका लाभ आम आवाम मिले.
देखें video
चांदनी कुमारी सिंह (नव निर्वाचित मुखिया)
वहीं गया जिले के आमस प्रखंड के बड़की चिलमी पंचायत से 250 वोटों से महेंद्र पासवान मुखिया पद के लिए जीत हासिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के स्नेह की बदौलत हम मुखिया बने हैं. हमारा क्षेत्र सुदूरवर्ती व कृषि आधारित क्षेत्र है. किसानों की सिंचाई की समस्या सबसे बड़ी है. हमारा प्रयास होगा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिलकर किसानों की समस्या को दूर करें. साथ ही सरकार की योजनाओं को भी धरातल पर लायें.
देखें video
महेंद्र पासवान (नवनिर्वाचित मुखिया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
