HATA उड़ीसा के रायरंगपुर में कुड़मी समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने रेल मार्ग से बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जमशेदपुर पहुंचे. यहां से मंत्री श्रवण कुमार सड़क मार्ग से रायरंगपुर के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व मंत्री पहले जमशेदपुर में पार्टी नेताओं से मिले और उनसे भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की.
उड़ीसा जाने के क्रम में मंत्री का जगह- जगह नागरिक अभिनंदन किया गया. इसी क्रम में जमशेदपुर के हाता पहुंचे जहां मंत्री श्रवण कुमार का कुड़मी समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया. मौके पर मौजूद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजनगर भाग 17 से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो और उनके समर्थक प्रकाश महतो कुड़मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष लालटू महतो सहित समाज के कई नेताओं ने मंत्री श्रवण कुमार को फूल माला से लाद दिया.
देखें video
इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अमोदिनी महतो को शुभकामनाएं देते हुए जनहित से जुड़े मुद्दों पर मुखर होकर काम करने की नसीहत दी. उन्होंने समाज के हित के लिए बढ़-चढ़कर कार्य करने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग जायज है. उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार कोटे से झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को राज्यसभा भेजकर साफ संकेत दे दिया है कि सीएम नीतीश कुमार कुड़मी जाति के उत्थान को लेकर कृत संकल्पित है.
Byte
श्रवण कुमार (मंत्री बिहार सरका)
वहीं प्रकाश महतो ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को बिहार कोटे से राज्यसभा भेजे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया और कहा झारखंड और बिहार के कुर्मी एक हैं. समाज के हित के लिए कुर्मी समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ आने की जरूरत है.
प्रकाश महतो
वही कुड़मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष लालटू महतो ने भी खीरू महतो को बिहार कोटे से राज्यसभा भेजे जाने पर हर्ष प्रकट किया. उन्होंने बताया कि कुड़मी जाति के नेताओं की शहादत के बाद झारखंड गठन का सपना साकार हुआ. मगर आज तक किसी ने अपने कोटे से कुड़मी जाति के नेताओं को राज्यसभा नहीं भेजा. सीएम नीतीश कुमार ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिससे कुड़मी समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
Byte
लालटू महतो (प्रदेश अध्यक्ष- कुड़मी सेना)
स्वागत समारोह के बाद सभी उड़ीसा रायरंगपुर के लिए सड़क मार्ग से निकल गए.