बेगुसराय: जाको राखे सांइया मार सके ना कोय.. ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय जिले से प्रकाश में आया है. जहां बखरी थाना क्षेत्र के सालौना रेलवे स्टेशन के सलौना ढाला में एक महिला आत्महत्या के नियत से चलती ट्रेन के आगे कूद गई गयी.


महिला को ट्रेन के आगे कूदते देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन रुकती उससे पहले ही महिला ट्रेन के इंजन के नीचे आ गई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ट्रेन के इंजन से बाहर निकल गया. घटना के दौरान महिला के हाथ में चोटे आई. वही महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया. रेलवे ट्रैक पर कूदने के दौरान महिला अपने हाथ में आधार कार्ड ली हुई थी. जिसके अनुसार बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर की रहने वाली बताई जा रही है. उक्त महिला द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है. महिला के ट्रेन के आगे कूदने के बाद मौके पर कुछ देर अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
