बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत के कुबी गांव में ठनका गिरने से हजारों रुपए की पुआल जलकर राख हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को हलकी बारिश और तेज आंधी के बीच कुंबी गांव के महेंद्र चौधरी पिता धनेश्वर चौधरी के खलिहान में रखे पुआल पर ठनका गिरने से करीब दो हजार पुआल जलकर राख हो गई.


विज्ञापन
आग की लपटे इतनी तीव्र थी कि जबतक आस- पड़ोस के लोग व किसान महेंद्र चौधरी खलिहान पहुंचते और आग बुझाने का प्रयास करते इससे पहले सभी पुआल जलकर राख हो गया. घटना को लेकर पिड़ित किसान द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना अंचल कार्यालय में नहीं दिया गया है.

विज्ञापन