गया: छात्रों के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों ने गया शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यकर्ता शहर के गांधी मैदान से निकलकर विभिन्न सड़क मार्गो से होते हुए टावर चौक तक पहुंचे। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
visual
जुलूस में शामिल राजद महासचिव सीताराम यादव ने कहा कि छात्रों के समर्थन में महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, माले, विभिन्न छात्र संगठन सहित अन्य संगठनों ने विरोध जुलूस निकाला है। गांधी मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न सड़क मार्गों पर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं। यह जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया है। हम सरकार से मांग करते हैं छात्रों की मांग को अविलंब पूरा करें।
सीताराम यादव (राजद महासचिव- गया)
वही ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्य तारिक अनवर ने कहा कि गत दिनों रेलवे अभ्यर्थियों के ऊपर जो कार्रवाई की गई थी, उसी के विरोध में आज हमलोग आंदोलन कर रहे हैं। यह आंदोलन पूरे बिहार में हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कमिटी गठित की है वह सिर्फ झांसा देने वाली बात है। इससे कुछ होना-जाना नहीं है। हम सरकार से मांग करते हैं कि सारे एग्जाम का कैलेंडर जारी करें। सभी परीक्षाओं को समय पर लिया जाए। युवाओं को रोजगार दिया जाए। अन्यथा हमारा आंदोलन आने वाले समय में और भी व्यापक होगा और इसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।
तारिक अनवर (सदस्य- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट