औरंगाबाद:(दीनानाथ मौआर) गुरुवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान सदर एसडीओ विजयंत कुमार, डीटीओ बाल मुकुंद प्रसाद व एसडीपीओ स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में चलाया गया. जिसमें नगर परिषद के अधिकारी के साथ नगर थाना के पुलिस जवान भी शामिल रहे.
सिविल कोर्ट से लेकर जामा मस्जिद तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कई बाइक को जब्त किया गया. वहीं फुटपाथ पर लगे अवैध दुकानों को तोड़ा गया. भारी संख्या में पुलिस जवान भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल रहे. वरीय अधिकारियों को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. अतिक्रमणकारी अपने सामानों को लेकर इधर-उधर भागते दिखे. एसडीओ ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी. उन्होंने कहा कि यह अंतिम चेतावनी है. जो भी लोग सड़क पर अतिक्रमण कर रखे हैं वे जल्द से जल्द हटा लें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दुकान को तो हटाया ही जाएगा. साथ ही साथ एफआईआर भी दर्ज होगी. इसलिए स्वयं से अपने दुकानों को सड़क से हटा लें.
एसडीओ ने बाजार आने वाले लोगों से अपील की, कि लोग इधर- उधर सड़क पर बाइक न लगाएं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जहां- तहां वाहन लगाने पर उसे जब्त करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा. एसडीओ ने कहा कि शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur