औरंगाबाद (Dinanath Mouar) खबर बिहार के औरंगाबाद से है जहां जिले के देव प्रखंड के ढिबरा थाना क्षेत्र के वन मझौली बिहारी चौक के सामने नहर की खाई में लकड़ी लदे ट्रैक्टर के गिरने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई है, हालांकि एक व्यक्ति की पहचान हो पाई है जबकि एक अज्ञात बताया जा रहा है. सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह खाई में गिरे ट्रैक्टर से दबे शव को निकाला.
एक व्यक्ति की पहचान राजेश्वर राम उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय भदई राम ग्राम तेंदुई टोले आजाद बिगहा थाना ढिबरा के रूप में हुआ है, जबकि एक व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. आसपास के लोगों ने बताया कि नहर से थेथर की लकड़ी तोड़कर उसे ट्रैक्टर पर लाद कर दोनों ले जा रहे थे. तभी बुधवार की सुबह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिससे दब कर दोनों की मौत हो गई है. घटना की सूचना ढिबरा थाना को दी गई है. घटना की जानकारी देते सदर डीएसपी अमानुल्लाह खान ने बताया कि घटना तब घटी जब कर्मकीला निवासी छोटू भुइयां पिता विष्णु भुइयां ट्रेक्टर लेकर थेथर लादने के लिये ढिबरा के आजाद विगहा गये हुये थे, इसी ग्राम निवासी राजेश कुमार जो ट्रैक्टर पर लेबर के काम करते थे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक खाई में पलट गया जिसमें दबकर दोनो की मौत हो गई हैं. हालांकि ढिबरा थाना की पुलिस ट्रैक्टर बरामद नही कर पाई है, जिसके कारण अज्ञात ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.
देखें video
Reporter for Industrial Area Adityapur