औरंगाबाद/ Dinanath Mouar ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, पौराणिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण सौर तीर्थस्थल देव समेत पूरे औरंगाबाद जिले में श्रद्धालुओं एवं छठव्रती नर- नारियों द्वारा आज नहाय- खाय के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का पवित्र पर्व चैती छठ व्रत का अनुष्ठान आरंभ किया गया.
इस बीच छठव्रत का अनुष्ठान करने के लिए समीपवर्ती प्रदेश झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल एवं राज्य के कोने- कोने से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं का छठ व्रत करने के लिए देव आना आरंभ हो गया है. इधर छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गयी है और इस पर्व को लेकर होनेवाले भीड़ में व्रतियो को किसी परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए भी जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए जगह- जगह दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है. वहीं देव मेला के हर चौक- चौराहे पर सीसीटीवी भी लगाया है जिससे मेले के अंदर होने वाली हर गतिविधि पर जिला प्रशासन की नजर होगी.
देखें video