औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के बीडीओ युनुस सलीम अचालक लापता हो गए. उनके लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस दी. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना किसी देर के जांच शुरु की और संभावित जगहों पर उनकी खोजबीन की गई. इसी कड़ी में जब नजदीकी रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड के सीसीटीवी को जब खंगाला गया तब वहां के सीसीटीवी फुटेज में वे नजर आए. स्पष्ट देखा जा सकता है कि बीडीओ युनुस स्टेशन के प्लेटफार्म पर टहल रहे हैं. शायद किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच प्लेटफार्म के सीमेंटेड बेंच पर बीडीओ बैठे भी दिख रहे हैं.
अगली फुटेज में बीडीओ सासाराम-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन पर सवार होते नजर आ रहे हैं. हालांकि,पुलिस ने सासाराम रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला मगर वहां उनका कुछ पता नहीं चल पाया. फिलहाल पुलिस की कोशिशें जारी हैं. गौरतलब है कि ओबरा के बीडीओ यूनुस सलीम के भाई जफर इमाम भी नासरीगंज में बतौर बीडीओ कार्यरत हैं और उन्ही के द्वारा ओबरा थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है.
Video
दाउदनगर डीएसपी ऋषि राज ने बताया कि बुधवार को परिजनों द्वारा बीडीओ के लापता होने की सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी को खंगालना शुरु कर दिया है. उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि उन्होंने सुबह 11 बजे एटीएम से रुपये भी निकाले है. फिलहाल उनका मोबाइल बंद है. पुलिस लगातार जांच कर रही है.
डीएसपी ऋषि राज