सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को बाइक चोर गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पिछले दिनों गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप से बाइक चोरी करते रंगे हाथ दबोचे गए अपराधी कारू मुंडा की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए कुचाई थाना अंतर्गत सियाडीह गांव के नवाडीह टोला में छापेमारी करते हुए चोरी के 8 मोटरसाइकिल और कारू मुंडा के अन्य सहयोगी जेटा मुंडा और एतवा मुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आपको बता दें कि आदित्यपुर थाना पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. अब तक पुलिस द्वारा किए गए कार्यवाई में दो दर्जन से भी ज्यादा चोरी के बाइक और करीब एक दर्जन अपराधी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं. आदित्यपुर थाना प्रभारी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा इससे न केवल सरायकेला जिला, बल्कि पड़ोसी जिला जमशेदपुर में भी हो रहे बाइक चोरी की घटनाओं पर नकेल कसी जा सकेगी.

