आदित्यपुर: दो दिनों से रुक- रुक कर हो रहे बारिश से किसान जहां गदगद हैं वहीं आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए बारिश आफत बनकर बरस रही है. जहां आदित्यपुर नगर निगम के ज्यादातर वार्ड टापू में तब्दील नजर आए. सड़कों पर लोग कम पानी और कीचड़ ज्यादा नजर आए.
बता दें कि समूचे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्डों में सीवरेज, ड्रेनेज, पाइप लाइन और विद्युतीकरण को लेकर खोदे गए गड्ढों के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. हालांकि इसका अंदेशा सभी को था, गनीमत रही कि इतने दिन इंद्र देव ने अपनी कृपा नहीं बरसाई, मगर किसानों के त्राहिमाम को देख इंद्र भगवान भी तड़प उठे और मंगलवार से ही अचानक कोल्हान में मानसून सक्रिय हो उठा और झमाझम बारिश के साथ किसानों को जहां राहत मिली वहीं आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लोगों के लिए आफत की बारिश बनकर बरस रही है.
विज्ञापन
रीस्टोरेशन के नाम पर खानापूर्ति का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जगह जगह जलजमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. कहीं- कहीं तो सड़क है या नाला यह भी समझ में नहीं आ रहा है. नालों की सफाई नहीं होने के कारण ओवरफ्लो कर सड़कों पर बह रहे हैं कई घरों में नालों का पानी घुस रहा है. इस संबंध में ना तो कोई जनप्रतिनिधि सामने आ रहे हैं, ना ही नगर निगम के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार हैं.

Exploring world

विज्ञापन