गया: शहर के मीर अबू सालेह रोड में प्रथम नर्सिंग होम का उद्घाटन गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्रथम नर्सिंग होम के निदेशक विकास कुमार द्वारा बुके देकर किया गया।
video
इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में एक बहुत ही सराहनीय शुभारंभ किया गया है। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक ड. प्रवीण कुमार की देख-रेख में यहां मरीजों का इलाज किया जाएगा।
इस हॉस्पिटल के माध्यम से गरीब और लाचार लोगों को मुफ्त चिकित्सीय सेवा दी जाएगी। निश्चित रूप से यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं इससे जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया।
वीरेंद्र कुमार (मेयर- गया)
वहीं वरिष्ठ चिकित्सक प्रवीण कुमार व डॉ. चंदन कुमार ने कहा कि हॉस्पिटल के माध्यम से जरूरतमंदों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा देना हमारी प्राथमिकता है। वर्तमान समय में सही खान-पान ना होने के कारण लोगों में तरह-तरह की बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए इस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया है। ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा दी जा सके।वही प्रथम नर्सिंग होम के निदेशक विकास कुमार ने बताया कि मध्यम एवं गरीब लोगों को चिकित्सीय सेवा देने को लेकर हम लोगों ने यह निर्णय लिया कि इस तरह के हॉस्पिटल की शुरुआत की जाए। जिसका आज विधिवत शुभारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि फिलवक्त अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, डिजिटल एक्स-रे, वेल्टीलेटर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यहां आने वाले मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन दिया जाएगा। साथ ही जो गरीब व लाचार तबके के लोग हैं, उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा। हमारा उद्देश्य पैसा कमाना नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करना है। इसी सोच के साथ हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया है।
विकास कुमार (निदेशक- प्रथम नर्सिंग होम)
इस मौके पर डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. संजीव सुमन, अनिल कुमार सिंह, मंटू सिंह, सतीश कुमार सिंह, नीरज कुमार, सूरज कुमार, ब्रजेश कुमार, धीरज तिवारी सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट