गया: बिहार के गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी रोड स्थित सेंट्रल स्कूल संख्या-1 के एक छात्र के बैग से धार्मिक पुस्तक भगवत गीता व माला निकलने पर स्कूल की टीचर द्वारा गुस्से में आकर डस्टबीन में फेंके जाने से संबंधित सनसनी खेज मामला सामने आया है. जिसके बाद गया में लोग आक्रोशित हो गए हैं. रविवार को हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग डेल्हा थाना पहुंचकर कर आक्रोश जताया. तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई है. गया केंद्रीय विद्यालय संख्या-1 की यह घटना विगत गुरुवार की है.
video
पीड़ित छात्र मानस चौहान ने बताया कि वह सेंट्रल स्कूल संख्या-1 में कक्षा 4 का छात्र है. स्कूल की टीचर सदफ़ मैम के द्वारा जब उसका बैग चेक किया गया तो उसमें से भगवत गीता और माला निकला जिसे मैम ने डस्टबीन में फेंक दी और हिन्दू देवी- देवताओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. साथ ही यह वाकया किसी को बताने पर चमड़ी उधेड़ देने की भी धमकी दी. जिससे वह काफी डर गया था. मानस ने बताया, कि उसे भागवत गीता पढ़ने का शौक है. इसीलिए वह अपने बैग में भागवत गीता और माला लेकर गया था, ताकि टिफिन आवर में भागवत गीता को पढ़ सके.
बाईट
मानस चौहान (पीड़ित छात्र)
वही मानस चौहान के पिता और स्थानीय इस्कॉन मंदिर के सेवादार राहुल सिंह ने बताया, कि काफी कुरेदने के बाद उनके बेटे ने सारी बात बताई. तब वे शिकायत दर्ज कराने थाना आये. लेकिन उन्हें थाना से भगा दिया गया. इसके बाद वरीय अधिकारियों को ई-मेल किया. लेकिन कोई खास तवज्जो नहीं दी गई. इसके बाद गया के वरीय पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई, लेकिन उल्टे एसएसपी द्वारा स्कूल बदल देने की सलाह दी गई. इसके बाद इस्कॉन मंदिर प्रबंधन के लोगों व अन्य हिंदू संगठन के लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आज मामला दर्ज कराने के लिए डेल्हा थाना पहुंचे हैं.
बाईट
राहुल सिंह (पीड़ित छात्र के पिता)
इस मामले में गया के सीटी डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच करते हुये उचित कार्यवाई की जाएगी. घटना के बाद कई संगठन भी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को लेकर जो भी धाराएं सुसंगत है, उसे दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
बाईट
पीएन साहू (सीटी डीएसपी- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट