बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत भुरकुंडा के शास्त्री नगर में आजसू पार्टी के बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी द्वारा ट्रांसफार्मर उद्घघाटन किए जाने पर शास्त्री नगर के 18 स्थानीय ग्रामीणों पर मुकदमा दायर किए जाने के विरुद्ध बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि बीते 17 सितंबर को भुरकुंडा के शास्त्री नगर के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मुझे दी.
देखें video
ग्रामीणों की समस्या के सामाधान को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग से संपर्क कर सभी जरूरी प्रक्रिया को पूर्ण कर ग्रामीणों को 200 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. ग्रामीणों के आग्रह पर मैं ट्रांसफार्मर उद्घघाटन के लिए शास्त्री नगर पहुंच बिजली विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कराया. उधर विधायक अंबा प्रसाद को जनता के बीच मेरी लोकप्रियता और जनाधार गले उतर नहीं रही. स्थानीय विधायक महोदया ने सत्ता और विधायकी का दुरुपयोग करते हुए शास्त्री नगर में उक्त ट्रांसफार्मर द्वारा बिजली आपूर्ति बाधित करने और विद्युत विभाग के एसडीओ द्वारा मुझ पर और 18 स्थानीय ग्रामीणों निराधार मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया गया. स्थानीय विधायक महोदया सत्ता का संरक्षण पा कर निरंकुश हो चुकी है. उनका तानाशाही रवैया देलतुल्य जनता द्वारा दिए गए जनमत का अपमान है. विडंबना है जनसेवा की दलील देकर विधायक महोदया सत्ता पर काबिज हुई और सत्ता मिलते ही जनविरोधी कार्यों और स्वार्थ साधने में जुटी हैं. आजसू पार्टी स्थानीय विधायक के मनमाने और तानाशाह रवैए को चलने नहीं देगी. ट्रांसफार्मर उद्घघाटन मामले में सत्ता का रसूल दिखाकर मुझ पर व देवतुल्य 18 स्थानीय लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाना उनकी ओछी राजनीति और दोहरी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. रोशन लाल चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी सदैव जनसरोकारी मुद्दों पर हर घड़ी देवतुल्य जनता के साथ खड़ी रहीं. बेबुनियाद मुकदमे, धमकी और तानाशाह रवैए से डरने वाली नहीं है. जनता की सुख- सुविधा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के इस तानाशाह रवैए और निरंकुश शासन का जनता समय आने पर माकूल जवाब देगी.
रोशनलाल चौधरी (आजसू प्रभारी- बड़कागांव)
रामगढ़ से अनुज की रिपोर्ट