पिछले 10 दिनों से लापता सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा के व्यवसायी देवदत्त अग्रवाल उर्फ देबू अग्रवाल के 29 वर्षीय पुत्र मनीष अग्रवाल का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है.
यहां तक कि मनीष की खोज के लिए गठित एसआईटी को भी अब तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि मनीष के परिजनों के सब्र का बांध टूट चुका है. वहीं मनीष का परिवार अब राजनीति का अखाड़ा बन गया है. आपको बता दें कि सबसे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं उनकी सांसद पत्नी गीता कोड़ा व्यवसाई के घर पहुंचे थे. और परिजनों को ढांढस बांधते हुए जिला प्रशासन से अविलंब मनीष को ढूंढ निकालने का निर्देश दिया था. उसके बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे, और उन्हें सांत्वना देकर जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उच्च अधिकारियों से मामले में बात करने की बात कही थी. इधर आज 11 वें दिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बांधते हुए जिला पुलिस द्वारा बेहतर कार्य किए जाने की बात कही है. उन्होंने भरोसा जताया है, कि जल्द ही मनीष को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. हालांकि उन्होंने बताया कि मनीष किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, जांच टीम को इसके सुराग मिले हैं. टीम उस बिंदु पर भी जांच कर रही है.