भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,354 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,73,889 है: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय India Coronavirus Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24 हजार 354 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 234 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
अबतक 4 लाख 48 हजार 573 लोगों की मौत स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 73 हजार 889 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है. कल वैक्सीन की 69 लाख 33 हजार 838 डोज़ दी गईं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 69 लाख 33 हजार 838 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 89 करोड़ 74 लाख 81 हजार 554 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 29 हजार 258 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 19 लाख 94 हजार 990 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
केरल में 13,834 नए मामले दर्ज, 95 मरीजों की मौत बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 834 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,94,719 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 95 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 25,182 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,42,499 है, जिसमें से केवल 11.5 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं.