जमशेदपुर: वरिष्ठ कांग्रेसी ने जिला उपाध्यक्ष सह मूलवासी मुखी समाज झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बैजु मुखी का तमुलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया. वे 62वर्ष के थे. खबर मिलते ही जमशेदपुर कांग्रेस सहित मुखी समाज में शोक की लहर दौड़ गई. स्वर्गीय बैजु मुखी अपने पीछे पत्नी दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. स्वर्गीय मुखी का पूरा जीवन मुखी समाज और कांग्रेस के लिए समर्पित रहा. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के समय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्व राजीव गांधी के नेतृत्व मे जमशेदपुर यूथ कांग्रेस का बागडोर संभालने का उन्होंने काम किया. साथ ही वे मुखी समाज के बिहार, झारखंड और ओडिशा मे अपने कार्य के चलते एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में जाने जाते थे.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कल बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में किया जाएगा. इससे पूर्व बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस भवन तिलक पुस्तकालय के समीप आवास पर उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा. उसके बाद 11 बजे शव यात्रा निकाली जाएगी. यह जानकारी जिला युवा मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शंभु मुखी ने दिया. उन्होंने मुखी समाज एवं उनके सुभचिंतको से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वर्गीय मुखी के दाह संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है.
Exploring world