जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित ऐतिहासिक जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर में मंगलवार दोपहर अचानक एक लाश तैरता दिखा. जिससे वहां सनसनी सी फैल गई. मृतक की पहचान भुइयांडीह निवासी संटू नामता के रूप में हुई है. गौरतलब है, कि विगत लगभग डेढ़ वर्ष से जुबिली पार्क में प्रवेश के सारे रास्ते बंद हैं. जयंती सरोवर पार्क परिसर के अंदर ही है. परिवार वालों के अनुसार संटू विगत रविवार से ही घर से लापता था, और मंगलवार को उसकी लाश सरोवर में तैरती हुई मिली.
मृतक के घरवालों के अनुसार रविवार को घर से बाहर मछली पकड़ने के लिए वह निकला था और जैसे- तैसे वह जयंती सरोवर पहुंच गया. जहां सिक्युरिटी गार्डों ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया, उसी दौरान वह सरोवर में कूद गया. और बाहर नही निकल पाया. मंगलवार को उसका शव सरोवर में तैरता हुआ पाया गया. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस में अनुसार रविवार को संटू घर से मछली पकड़ने के लिए निकला था. और यहां डूबने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Exploring world