सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम की 20 वर्ष पूर्ववाली स्थिति हो गई है. पक्की सड़कों पर चलनेवाले कॉलोनी वासी को आज कीचड़मय सड़कों पर चलना पड़ रहा है. डिप्टी मेयर के आवासीय वार्ड 22 का एस टाइप क्षेत्र हो या वार्ड 17 के एमपी टॉवर के पीछे का इलाका हो या किसी दूसरे वार्ड का इलाका. सभी जगहों में हल्की बारिश ने लोगों को सड़कों पर चलना मुश्किल कर दिया है. रिहायशी कॉलोनी के लोग नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और अपने पार्षद को कोष रहे हैं. बता दें कि यह स्थिति सीवरेज और जलापूर्ति योजना पर चल रहे कार्य की वजह से है.
दोनों योजनाओं के एजेंसियों ने पाइप लाइन बिछाकर सड़कें दुरुस्त करना भूल गई है, जबकि एग्रीमेंट के मुताबिक 45 दिनों के अंदर पूर्व की तरह सड़कें बनाकर देनी थी, लेकिन किसी भी वार्ड में दोनों एजेंसियों ने पूर्व की तरह सड़कें बनाकर नहीं दी है.
आज इस बात का दंश कॉलोनी वासियों को झेलनी पड़ रही है. कॉलोनी वासी जब इस बात को लेकर मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद से शिकायत करते हैं तो उन्हें केवल आश्वासन मिलता है. इससे कॉलोनी वासियों में नाराजगी देखी जा रही है.