खूंटपानी/Ajay Kumar प्रखण्ड के उली राजाबासा पंचायत के गाड़ा राजाबासा में शुक्रवार को कांग्रेस प्रखण्ड कमिटी के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि सकारी दोंगो ने मागे परब के अवसर पर 30 आदिवासी महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया. साथ ही मागे परब की शुभकामनाएं दी.


इस दौरान उन्होंने कहा कि मागे परब हमारे आदिवासी समाज का मुख्य त्योहार है. पर्व- त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. कला और संस्कृति से ही हमारी विशेष पहचान है. महिलाओं को शिक्षा, सांस्कृतिक पारंपारिक के क्षेत्र में और अपनी अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. और सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में भी महिलाओं को आगे आने ज़रूरत है. वही ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष हरिचरण कुम्हार ने कहा कि आज महिलाओं को सशक्तिकरण होने की जरूरत है. तभी हमारे राज्य का और देश की विकास में तरक्की होगी. साथ ही आदिवासी संस्कृतिक परंपरा रीति रिवाज पहचान को बचाए रखना है. मौके पर काफी संख्या में गांव की महिलाएं मौजूद थे.
