सरायकेला: आध्यात्मिकता और रंगों के संगम का पर्व होली इस बार सरायकेला में विशेष रूप से मनाया जाएगा. सरायकेला ब्रह्माकुमारीज द्वारा 8 मार्च को ‘परमात्मा के संग, होली के रंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु आध्यात्मिक शांति और भक्ति के रंगों में डूबकर परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे.

यह होली मिलन सह सम्मान समारोह विशेष रूप से सरायकेला के श्री राणी सती दादीजी मंदिर में शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में भजन, प्रवचन, सत्संग और आध्यात्मिक चर्चाओं के माध्यम से भक्तों को आत्मिक आनंद का अनुभव कराया जाएगा. इसके साथ ही, विशेष रूप से आमंत्रित अतिथियों का सम्मान भी किया जाएगा. आयोजन समिति के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य होली के अवसर पर सिर्फ रंगों से नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और परमात्मा के प्रेम के रंगों से जीवन को सराबोर करना है. आयोजकों ने समस्त श्रद्धालुजनों एवं नगरवासियों से इस अमृत समारोह में सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है.
