रांची: रांची- टाटा नेशनल हाईवे संख्या 33 पर नामकुम थाना अंतर्गत रईसा मोड़ के पास गुरुवार को एक डीजल टैंकर पलटने से उसमें भीषण आग लग गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं रांची- टाटा मुख्य मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है.


विज्ञापन
सूचना पर पहुंची दमकल और स्थानीय पुलिस आग को बुझाने की कवायद में जुट गई है. आग इतनी भयानक है कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. इधर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ को ब्लॉक कर दिया है ताकि कोई बड़ी घटना ना हो. घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है. टैंकर में डीजल होने के कारण दमकल विभाग और पुलिस सावधानी बरत रही है. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

विज्ञापन