सरायकेला: सरायकेला- खरसावां मुख्य मार्ग पर स्थित बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज में रात्रि के समय अंधेरा पसरा रहता है. इससे रात के समय आरओबी के रास्ते आवगमन करने वाले लोगों को रात के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है. इस आरओबी के उदघाटन के दस माह बाद भी यहां स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. स्थानीय लोग भी लंबे समय से यहां स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की मांग कर रहे है. इसको लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने जिला के उपयुक्त को पत्र लिखा है.
उपायुक्त को लिखे पत्र में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि बुरुडीह रेलवे ओवर ब्रिज में रत्रि के समय रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इस आरओबी के पास में ही स्थित श्री सीमेंट प्लांट को सीएसआर के तहत यहां स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने के लिये निर्देशित करने को कहा है.
रेलवे ओवर ब्रिज में रात्रि काल में पसरा रहता है अंधेरा, होती है परेशानी
आरओबी के रास्ते रात्रि के समय सैकडों की संख्या में वाहन आवागमन करते है. इस दौरान राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. रात के समय बड़ी संख्या में श्री सेमंट प्लांट से सीमेंट लदे वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में लगभग 70 फीट ऊंचे रेलवे ओवरब्रिज पर अंधेरा रहने से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यहां पूर्व में भी कई बार दुर्घटनायें भी घट चुकी है. बुरूडीह रेलवे ओवरब्रिज की लंबाई 927 मीटर है. जबकि चौड़ाई 8 मीटर है. बुरूडीह रेलवे ओवरब्रिज पर कुल 25 पिलर बने हैं. बुरूडीह रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन 26 फरवरी 2024 को हुआ था.
बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज में पूर्व में स्ट्रीट लाइट लगाये गये है, परंतु बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण लाइट नहीं जलती है. स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. करीब नौ माह पूर्व बुरुडीह रेलवे फाटक पर 44 करोड़ की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज जनता को समर्पित कर दिया गया था. परंतु रेलवे ओवरब्रिज पर लगे स्ट्रीट लाइट अभी तक नहीं जले. ओवरब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइटों में आज तक बिजली कनेक्शन नहीं किया गया है. रात्रि के समय अंधेरा छाया रहने के कारण ट्रक के धक्के से एक स्ट्रीट लाइट बैंड भी हो गयी है. कुछ लाइट रख रखाव के कारण खराब भी हो गये है.