कुचाई/ Ajay Mahato गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कुचाई प्रखंड विभिन्न विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटासेगोई में छात्र- छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया.
विद्यालय के शिक्षक तिलक प्रसाद महतो ने शिक्षक दिवस पर छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. छात्र- छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. इसके अलावा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा सेगोई, आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सियाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामादिरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डांगो समेत अन्य विद्यालय में भी शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया.