चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा अन्तर्गत चिड़िया पंचायत के नव युवक सरना समिति (एलटीबी) लोडो के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही.
फाइनल मुकाबला सारंडा इलेवन हाकागुई और पोको इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें पोको इलेवन की टीम 1-0 से विजयी रही. विजेता टीम को 15 हजार एवं उप विजेता को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.
इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा खेल से जीवन में अनुशासन आता है और प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है. उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए उप विजेता टीम से कहा गलतियों से सीख लेते हुए आगे बढ़ने के लिए और मेहनत करें. इससे पूर्व सांसद समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, बामिया माझी, जगत माझी, मोहम्मद तबारक, गाजी सुरीन, कुदा अंगरिया, अमर सिंह सामाड, प्रकाश सिदधू, मनोहर झा, सुशील सुरीन, अजहर अली, बिट्टू महतो समेत काफी संख्या में लोडो, टिमरा और बिनुवा के खेल प्रेमी उपस्थित रहे.