खरसावां: आगामी विधानसभा चुनाव में खरसावां सीट पर बीजेपी को टिकट बांटने में मशक्कत करनी पड़ सकती है. बता दें कि इस सीट पर अबतक पांच- पांच नेताओं ने टिकट की दावेदारी पेश कर पार्टी आलाकमान को दुविधा में डाल दिया है. शुक्रवार को कुंवर सिंह बानरा और जिला परिषद सदस्य झिंगी हेम्ब्रम ने टिकट की दावेदारी पेश की है.
हालांकि कुंवर सिंह बानरा ने पहली प्राथमिकता पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को देने की बात कही है. उन्होंने जिलाध्यक्ष को सौंपे आवेदन में लिखा है कि पार्टी के साथ जुड़कर कई बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. वे खरसावां भाग 8 से जिला परिषद रह चुके हैं. इसके अलावा जोजोडीह पंचायत से मुखिया भी रह चुके हैं. इस बार के जिला परिषद चुनाव में उनकी पुत्रवधु सावित्री बानरा ने वर्तमान विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी बसंती गागराई को पराजित किया है. इस वजह से उनकी दावेदारी इस सीट पर बनती है. इधर झिंगी हेम्ब्रम ने खरसावां सीट पर कमजोर नेतृत्व के होने के कारण कार्यकर्ताओं के मनोबल में गिरावट होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अबतक उन्होंने पूरे निष्ठा और समर्पण भाव से पार्टी की लंबे समय से सेवा की है. इसी वजह से उन्हें टिकट मिलना चाहिए. विदित हो कि इस सीट से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जवाहरलाल बानरा, अनिता सोय और लाल सिंह सोय के बाद झिंगी हेम्ब्रम ने दावेदारी की है. जिससे टिकट बंटवारे को लेकर इस सीट पर पार्टी आलाकमान को मशक्कत करनी पड़ सकती है.