सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखण्ड में मंगलवार को 60 बटालियन सीआरपीएफ की और से “हर- घर तिरंगा” अभियान को लेकर एक जागरूकता बाइक रैली निकाली गई. इसके तहत लोगो को 13 से 15 अपने- अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाकर सेल्फी लेकर उसे “हर- घर तिरंगा” पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी गई.
विज्ञापन
इस दौरान जवानों ने बाइक से नारा लगते हुए रैली निकाली जो विभिन्न गांवों, स्कूल, अस्पताल पहुंचकर लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही परमेश्वर पब्लिक स्कूल सोनुआ में प्रधानमंत्री के अपील के तहत “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जवानों द्वारा पौधा रोपण किया गया.
विज्ञापन