चांडिल/ Sumangl Kundu (Kebu) बुधवार को थाना क्षेत्र में के भादुडीह हाट में हुए वज्रपात में दो मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं इनमें एक महिला सहित दो की हालत नाजुक बनी हुई है दोनों का ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
मृतकों में सुमित्रा बेसरा, बीरेश बेसरा और सुकु मार्डी शामिल हैं, जबकि गम्भीर रूप से झुलसे लोगों में एक महिला सुगि मुर्मू और पुरुष मधु सूदन सिंह शामिल हैं, अन्य को मामूली झटके लगे हैं जिनका स्थानीय स्तर पर ईलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी चरवाहा है और भादुडीह हाट में मवेशी चरा रहे थे. इसी बीच तेज बारिश के बीच सभी हाट में ही शरण लिए हुए थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सभी उसकी चपेट में आ गए और यह दर्दनाक हादसा हुआ. इधर घटना की सूचना मिलते ही झारखंड आंदोलनकारी सह समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. साथ ही मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है.