चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) थाना अंतर्गत एनएच- 33 पर रामगढ़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. मृतक के पास से मिले आधार और पेन कार्ड के आधार पर युवक की पहचान जामताड़ा निवासी पीयूष पाल के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कूटी संख्या JH01EQ- 4705 पर सवार होकर दो युवक जमशेदपुर की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. घायल के संबंध में जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है कि घटना के करीब डेढ़ घंटे तक दोनों घायल सड़क पर पड़े रहे इधर रास्ते से गुजर रहे झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम ने दोनों घायलों को तड़पता देख इसकी सूचना चांडिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं श्री हेंब्रम ने इसे एनएचएआई लापरवाही बताते हुए ऐसे मामलों में गंभीरता बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि समय पर यदि एंबुलेंस उपलब्ध हो गया होता तो शायद मृतक को बचाया जा सकता था.