आरा: बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी अगिआंव थाना क्षेत्र के लसाड़ी गांव में बिजली विभाग की दबंगई से एक परिवार का जीना दुभर हो गया है. यहां तक कि पीड़ित परिवार को न थाने से मदद मिल रहा है न ही विभाग के अधिकारी मदद कर रहे हैं.
दरअसल मामला बिजली विभाग द्वारा रैयत अजय कुमार सिंह के खाली जमीन पर जबरन पोल गाड़ दिया गया है. इसको लेकर जब अजय कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की तो विभाग ने इसे अनसुना कर दिया. इतना ही नहीं जब पीड़ित ने थाने से मदद लेनी चाहिए तो थाना ने भी यह कहते हुए अनसुना कर दिया कि सरकारी काम में उनकी कोई दखलंदाजी नहीं हो सकती. ऐसे में पीड़ित परिवार न्याय की आस लिए दर- दर भटक रहा है.
पीड़ित युवक अजय तीन भाई है. उसके पिता का देहांत हो चुका है. मां बीमार रहती है. तीनों भाई बाहर कमाते हैं. पोल गाड़ने की सूचना पर गांव पहुंचने पर स्थानीय मुखिया से लेकर सरपंच तक ने मदद करने से इनकार कर दिया. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर बिजली विभाग बगैर एनओसी के कैसे किसी के परती जमीन पर कब्जा कर सकता है. फिलहाल युवक इंसाफ के लिए दर- दर की ठोकरे खा रहा है, और विभागीय अधिकारी मजे ले रहे हैं.