खरसावां/ Ajay Mahato : आकर्षणी माता के पीठ के सामने बने प्रवेश द्वार का सोमवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने फीता काट कर उदघाटन किया. विधायक फंड से 13.5 लाख की लागत से आकर्षणी पहाड़ी के सामने प्रवेश द्वार बनाया गया है. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने आकर्षणी क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि आगे भी निजी व सरकारी स्तर पर इसके विकास के लिये निरंतर प्रयास जारी रहेगा. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आकर्षणी पीठ के पर्यटकीय विकास के लिये वे लगातार प्रयासरत है. राज्य सरकार के पास इसके लिये प्रस्ताव भी रखा गया है.
उन्होंने कहा कि विधायक फंड के साथ साथ पर्यटन विभाग से प्राप्त राशि से आकर्षणी में विकास के कई कार्य हुए है. पूर्व में विधायक फंड से विवाह मंडप,शैचाालय,स्नानागार आदि बनाये गये थे. इससे पहले विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य सभी लोगों ने आकर्षणी माता के पीठ पर पहुंच कर पूजा अर्चना की. साथ ही क्षेत्र के सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विजय महतो,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप उदय सिंहदेव,जिप सदस्य कालीचरण बानरा,भरत सिंह मुंडा,बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड,पूजा समिति के रामजी सिंहदेव,अनूप सिंहदेव,भावेश मिश्रा,ललन तिवारी,साधुचरण सोय समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.