राजनगर/ Pitambar Soy : राजनगर प्रखंड के टिंटिडीह पंचायत अंतर्गत गोपीनाथपुर में शनिवार को “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित थे. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं एसडीओ पारुल सिंह ने मंत्री को बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में मंत्री चंपाई सोरेन ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया तथा लाभुकों को ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य के गरीबों, वंचितों का दर्द समझकर उन्हें उनका अधिकार दिलाने काम किया. गरीबों का काम आसान व पारदर्शी से हो इसके लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपका अधिकार के तहत पंचायतों में शिविर का आयोजन हो रहा है. यह तीसरा चरण है. पहले दो चरण बहुत ही कामयाब रहे. लाभुकों को इससे सीधे पारदर्शी तरीके से अपने अधिकार मिल रहे हैं. जिले के डीसी से लेकर प्रखंड के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी गरीबों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए दरवाजे तक पहुंच रहे हैं.
मंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा किस मुंह से यह कहती है कि हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. राज्य की जनता का भाजपा ने 20 सालों तक सिर्फ शोषण किया. खनिज संपदा से परिपूर्ण इस राज्य को केवल लूटने का काम किया. यहां की संपदा से दिल्ली, मुंबई, गुजरात जैसे राज्यों का विकास हुआ. परंतु राज्य की जनता को गरीबी में धकेल दिया. बाहर से आए लोगों ने बड़े बड़े बिल्डिंग बना दिए. लेकिन यहाँ के गरीब आज भी बाप दादा के बनाए खपरैल घर में रह रहे हैं. इसका जिम्मेदार सिर्फ भाजपा की सरकारें हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले शिविरों में लाखों लोगों ने आवास के लिए आवेदन दिया था. केंद्र से हेमंत सरकार ने बार बार और आवास देने की मांग की. परंतु नहीं दिए. जिससे अब हमने अबुआ आवास योजना शुरु की है. हर गरीब को हम पक्का आवास देने को तत्पर हैं. किसानों के खेत में सालों भर पानी मिलेगा. गंजिया बराज से व ईचा डैम का स्वरूप बदल कर सिंचाई की ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं. हम हर पंचायत में मॉडल स्कूल तैयार कर रहे हैं. बुजुर्ग पेंशनधारियों, छात्र छात्राओं, दिव्यांगों के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू कर रहे हैं.
अस्पतालों में उच्च स्तरीय चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है. हर बुजुर्ग को पेंशन दे रही है. ताकि गरीबों को जीवन यापन के लिए जरुरी मूलभूत अवश्यकताएं रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य सुगमता से मिल सके. मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार गरीबों को उनके द्वार पर जाकर पुरे पारदर्शिता से योजनाओं का लाभ दे रही है तो भाजपा को पेट में क्यों दर्द हो रहा है. भाजपा की डबल इंजन सरकार को जनता ने पटरी से ऐसा उतारा है कि उनके कलपुर्जे भी नहीं मिल रहे.
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार हेमंत सरकार में ऐसा कार्य कर गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. लाभुकों को ऑन द स्पॉट योजना का लाभ मिल रहा है. शिविर में कुल विभिन्न योजनाओं के लिए 753 आवेदन है, जिसमें 416 का ऑन द स्पॉट समाधान हुआ. वहीं कार्यक्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जनता से शिविर में आकर अपना अधिकार लेने की अपील की. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपप्रमुख सुमना देवी, जिप सदस्य मालती देवगम, सुलेखा हांसदा व अमोदिनी महतो, बीडीओ डांगूर कोड़ा, सीओ हरीश चंद्र मुंडा, तथा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा, मुखिया लक्ष्मी बिरुली, पीएस मेंबर दिनेश प्रधान, नेम्बू प्रधान, चतुर्भुज प्रधान, अमन बिरुली आदि उपस्थित थे.