खरसावां: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा ने ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपकर जर्जर पोटोबेड़ा- पूरूनिया सडक निर्माण की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कें स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है.
विधानसभा क्षेत्र के पोटोबेड़ा पूरूनिया सडक पूरी तरह जर्जर हो गई है. इसके अलावे अधिकांश सड़कों की हालत काफी खराब है. यहा कई बर्षों से लोग जर्जर सड़क पर ही आवागमन कर रहे है. पोटोबेड़ा- पूरूनिया सडक पर गड्ढे ही गड्ढे है. इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन सहित हजारों लोगो का आवागमन रहता है. सड़क में जगह- जगह पिच पूरी तरह उखड़ चुके हैं. बारिश के दिनों में सड़क के गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. लगभग 20 साल पहले बने इस सड़क की मरम्मती करवाने की जरूरत है. इस सड़क के निर्माण कार्य होने से बड़ाबाम्बो सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को चाईबासा जाने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही कोल्हान प्रमंडल से बडाबाम्बों क्षेत्र की दूरी सिमट कर रह जाएगी.
इस सड़क से रोजाना बाडाबाम्बो, सोनापोस, छोटाबाम्बो, कोतवालसाई, राजाबासा, तेलाईडीह, तेलागजुड़ी, रूगड़ी, बडासुपाईसाई, दुरूसाई, जामडीह, गोपालपुर उधरिया, कृष्णापुर, पारलवादी, चाकड़ी, बड़ामंशाल, डंगलटाड, बालियाटाड, बेगनाडीह, गितिलता, चिरूडीह, पोटोबेडा आदि गांवों के लोग आगमन करते है. ग्रामीण इस जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. इसी तरह पोटोबेड़ा- पूरूनिया सडक कई वर्षो से उपेक्षा का शिकार है. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने ग्रामीण विकास मंत्री से उक्त सड़कों के निर्माण की मांग की है.