चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने विधुत सहायक अभियंता, विद्युत अवर प्रमंडल चक्रधरपुर को एक पत्र लिखा एवं विधुत कार्यपालक अभियंता को भी प्रतिलिपि दिया है जिसमें लिखा है कि चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत होयोहातु पंचायत के ग्राम माईलपीढ़ महतो टोला के सामने ग्याहर हजार तार गिर जाने के करण पिछले एक सप्ताह से दर्जनों गांव अंधेरे पर रहने पर मजबूर है.
विज्ञापन
ग्रामीणों द्वारा तार गिरने की सूचना लाइनमैन को दी गई परंतु लाइनमैन ने कहा एक हजार रुपए दीजिएगा तो लाईन ठीक करने आएंगे, नहीं तो लाइन ठीक करने नहीं आएंगे. इसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित है. श्री सामड ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या पर अविलंब संज्ञान लेते हुए समस्या का समाधान किया जाए, अन्यथा जन आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा.
विज्ञापन