गम्हरिया/ Bipin Varshney अंचल के सरकारी जमीन पर भू- माफियाओं की गिद्ध दृष्टि है. पैरवी एवं पैसा के बल पर भू- माफियाओं ने अधिकांश सरकारी जमीन पर कब्जा कर बिल्डिंग, अपार्टमेंट बना लिया है. आदित्यपुर नगर निगम और गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में अब किसी भी योजना के लिए सरकारी जमीन नहीं बची है.
जहां जमीन बची है उसे भी भू- माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. ऐसा ही एक मामला आदित्यपुर-2 स्थित राधास्वामी सत्संग जाने वाली मुख्य सड़क किनारे सरकारी जमीन कब्जा करने का मामला सामने आया है. आदित्यपुर मौजा अंतर्गत राधा स्वामी रोड न्यू मन्दिर के पास सरकारी भूमि अतिक्रमण की शिकायत पर गम्हरिया के सीआई मनोज कुमार सिंह ने स्थल की जांच पड़ताल की. उनके साथ अंचल उप निरीक्षक राजेश्वर पंडित और अंचल अमीन राज किशोर भगत मौजूद थे.
जांच के दौरान पाया कि भू- माफिया ने खाता संख्या 48, प्लॉट संख्या 1678, रकवा 2.76 एकड़़ अनावाद झारखंड सरकार की भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. सीआई ने गम्हरिया सीओ को जांच रिपोर्ट सौंपकर उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए दिशा निर्देश मांगा है. वहीं गम्हरिया सीओ मनोज कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बहुत जल्द पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध होते ही उक्त सरकारी भूखंड को कब्जामुक्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.