खूंटपानी प्रखंड के बच्चोंमहातु गांव में रविवार को आजसू पार्टी की एक बैठक की गई. प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र तांती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में झामुमो और भाजपा से लगभग दो दर्जन नेता और कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली.
आजसू पार्टी की सदस्यता लेने वाले कार्यकर्ताओं को आजसू के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने बारी- बारी से पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत किया. वहीं सर्वसम्मति से दोपाई पंचायत समिति का गठन किया गया. संजय केशरी को दोपाई पंचायत अध्यक्ष एवं सिकंदर पाडिया को सचिव मनोनीत किया गया.
मौके पर श्री जारिका ने कहा कि
राज्य की सरकार लूट और झूठ में व्यस्त है. जनता का विश्वास इस सरकार से उठ चुका है, और इस सरकार अबतक किसी भी वायदे को पूरा करने में सफल नहीं रही है. क्योंकि सरकार को वायदे नही बल्कि इस राज्य को लूटने का कार्य करना है. सरकार पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है. युवाओं के साथ अत्याचार कर रही है. उनके अधिकारों से भी वंचित किया गया है. बेरोजगारी के विषय पर सरकार चुप्पी साधे रखी है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी गांव- गांव में आंदोलन चलाकर वर्तमान हेमंत सरकार की पोल खोलने का काम करेगी. साथ ही आजसू पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से अवगत करा कर युवाओं को जोड़ने का काम करेगी. श्री जारिका ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरि है. संगठन के बिना पार्टी की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए युवाओं को अधिक से अधिक जोड़कर संगठन को मजबूत करें. साथ ही मिशन- 2024 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े. इस दौरान मुख्य रूप से आजसू के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका, राजेंद्र तांती, संजय केशरी, सिकंदर पाडिया, अर्जुन सामंत, सुनील पाडिया, मंटू दास, चामू चरण बोदरा, पांडू जामुदा आदि नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur