ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिलीद स्टेडियम में शनिवार को झारखंड राज्य जलछाजन मिशन की ओर से विधायक सविता महतो के द्वारा परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया.
विधायक ने स्थाई कृषि समिति के सदस्यों के बीच 28 सोलर चालित पंपसेट एवं 28 गांवों में 3- 3 स्प्रे मशीन, 28 गांवों के कृषि समितियों को 3- 3 पेडी फ्रेसर मशीन का वितरण किया. वहीं विधायक ने विधायक मद से ईचागढ़ थाना प्रभारी को एक एंबुलेंस की चाभी भी सौंपा झारखंड राज्य जलछाजन मिशन, नावार्ड , ग्रामीण विकास विभाग व पीआईए सहयोगी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो, बीडीओ किकू महतो, मुखिया नयन सिंह मुण्डा, लक्ष्मी देवी आदि ने झारखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना जलछाजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को जागरूक होकर इसके उद्देश्य को आत्मसात करने की अपील की.
फोटो
तिरुलडीह थाना प्रभारी को एम्बुलेंस की चाबी सौंपती विधायक सविता महतो
विधायक व पदाधिकारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जलछाजन द्वारा जल की हो रही कमी को दूर करने के लिए ट्रेंच काम वोन्ड, लूज बोल्डर, मेड़बन्दी, तालाब, डोभा आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसका उद्देश्य वर्षां आधारित जल का बहाव को रोकते हुए खेत का पानी खेत में व जमीन का पानी जमीन के अंदर जल जमाव कर वाटर लेवल को मजबूत करना है. बताया गया कि जीवन के लिए जल बहुत ही महत्वपूर्ण है. दिनों दिन जल का स्तर नीचे गीर रहा है, उसे रोकना जागरूकता लाकर ही किया जा सकता है.
वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि आज झारखंड राज्य जलछाजन मिशन की ओर से जागरूकता सह परिसम्पत्ति वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को जागरूक किया गया व समितियों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि किसानों को सामूहिक रूप से सोलर चालित पंपसेट, स्प्रेयर मशीन आदि का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने व सड़क दुर्घटना पर समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए अपने मद से एक एंबुलेंस भी दिया गया. मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो, सहयोगी महिला समिति के सचिव जवाहरलाल महतो, चिन्तामणी गोप, श्याम चंद प्रामाणिक, कृष्ण सिंह मुण्डा, पंचानन पातर ,अघोर महतो, हरेंद्र नाथ महतो, रविन्द्र नाथ पातर आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur