आदित्यपुर: मंगलवार देर रात सालडीह बस्ती में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के पीछे गोली चालन की घटना में घायल व्यक्ति प्रमोद सिंह ने इलाज के क्रम में टाटा मुख्य अस्पताल में दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि परिजनों ने समाचार संकलन करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से दूरी बनाए रखा और कुछ भी स्पष्ट जानकारी देने से बचते रहे.
बता दें कि घटना के बाद से ही परिजन पुलिस को गुमराह करते रहे. किसी ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि आखिर घटना कैसे हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने गोली लगने से घायल होने की सूचना दी और घायल को टीएमएच इलाज के लिए ले जाने की बात कही. जब उनके बताए पते पर पुलिस पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला. इसी बीच घायल के मौत की खबर मिली.
सवाल यह उठता है कि आखिर गोली कैसे चली ? सूत्र बताते हैं कि मृतक ने खुद को गोली मार ली है. ऐसे में पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि गोली लाइसेंसी पिस्तौल से चली या अवैध पिस्तौल से. गोली चलने के पीछे क्या कारण हो सकता है ! बताया जा रहा है कि मृतक बिल्डर का काम करते थे, और पार्टनरशिप को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
.
विज्ञापन
विज्ञापन