आदित्यपुर: शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल और एसपी आनंद प्रकाश ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का भौतिक निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान एसडीओ राम कृष्ण कुमार, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, नगर निगम के एसडीओ विनोद सिंह, आदित्यपुर एवं आरआईटी के थाना प्रभारी संबंधित वार्ड के पार्षद मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने हरिओम नगर छठ घाट, जयप्रकाश उद्यान छठ घाट, सालडीह छठ घाट, रायडीह छठ घाट, कुलुपटांगा छठ घाट, ट्रांसपोर्ट कॉलोनी छठ घाट और बाबा कुटी छठ घाट का निरीक्षण किया. सभी छठ घाट के विधि- व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने संतुष्टि जताई.
video
वहीं वार्ड 34 के बाबा कुटी घाट का निरीक्षण कर उपायुक्त ने उक्त छठ घाट पर व्रतियों से छठ ना मनाने की अपील की. उन्होंने उक्त घाट को डेंजर जोन बताते हुए स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि से वैकल्पिक व्यवस्था कर व्रतियों को दूसरे घाट में शिफ्ट किए जाने का निर्देश दिया. बता दें कि 1 साल पूर्व 56 लाख की लागत से बना छठ घाट धराशाई हो चुका है, और यह घाट पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो गया है. उपायुक्त ने एसडीओ को बाबा कुटी छठ घाट में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया ताकि बाबा कुटी छठ घाट पर व्रती छठ ना कर सके. वहीं थाना प्रभारी को पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने क्षेत्र के लोगों से आस्था के महापर्व को सावधानीपूर्वक मनाने की अपील की.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त)
वही पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार राय ने क्षेत्र के छठ व्रतियों को अपने स्तर से ट्रांसपोर्ट कॉलोनी छठ घाट तक पहुंचाने का प्रबंध करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने बाबा कुटी छठ घाट पर अर्ध्य देने पहुंचने वाले व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से सुरक्षा के दृष्टिकोण से दूसरे घाटों पर जाने की अपील की. उन्होंने कहा वैसे व्रती जो अक्षम होंगे उन्हें अपने स्तर से दूसरे घाटों तक पहुंचाया जाएगा.
आखिर कहां गया 56 लाख का फंड !
आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 34 में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 56 लाख रुपए की लागत से छठ घाट का निर्माण कराया गया था, मगर एक साल में ही यूं कहें तो उद्घाटन के बगैर ही छठ घाट धराशायी हो गया. ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त छठ घाट के निर्माण में खुलकर भ्रष्टाचार हुआ है. घाट के धराशायी होने के बाद ना तो विभाग ना ही प्रशासन ने इस ओर कभी ध्यान दिया. संवेदक कहां है इसकी सुध भी नहीं ली गई. इसका मतलब बाबा कुटी के लोगों को छठ घाट के नाम पर छला गया इसका हिसाब कौन देगा ?
रायडीह छठ घाट पर जन कल्याण मोर्चा की तैयारियों को देख खुश हुए उपायुक्त
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं एसपी रायडीह छठ घाट भी पहुंचे. जहां साफ- सफाई और विधि- व्यवस्था की जिम्मेदारी सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा उठा रही है. जनकल्याण मोर्चा के तमाम सदस्य सुबह से ही घाटों की साफ- सफाई और पहुंच पथ मार्ग के समतलीकरण में जुटा है. मोर्चा की तैयारियों को देख उपायुक्त ने संतुष्टि जताई और उनके कार्यों की सराहना की. मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा हर साल लोक आस्था के महापर्व छठ पर के मौके पर जन कल्याण मोर्चा श्रद्धालुओं एवं व्रतियों की सुविधा को देखते हुए यहां सेवा कार्य करती है. जिसमें मोर्चा के सभी सदस्य अहम भूमिका निभाते हैं.
सभी छठ घाटों पर समितियों द्वारा पर्याप्त लाइटिंग और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जा रहा है. साफ- सफाई की जिम्मेदारी पूजा समितियों के साथ नगर निगम संभाल रही है. वही सभी घाटों पर गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी छठ घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया गया है.