राजनगर (Pitambar Soy) सरायकेला जिला के राजनगर प्रखंड में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पोटका पंचायत स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चालियामा में शनिवार को जन आरोग्य समिति का गठन किया गया. जिसमें जिला परिषद भाग 15 की जिप सदस्य मालती देवगम को जन आरोग्य समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
वहीं सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम को सचिव एवं केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी को उपाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया. साथ ही सदस्यों में पोटका पंचायत की मुखिया रजनी जारिका, आयुष चिकित्सक सिंगार मनीष देमता, एएनएम इमलिया लकड़ा, एलएस जयश्री कुजूर, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार शर्मा, सचिदानन्द गोप एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों में शुरुमाई कुदादा, सुजाता प्रधान, बिनोद कुमार गोप, दामू तियु आदि को जगह दी गई है.
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम ने कहा कि अब अस्पताल में व्यवस्थाओं के संचालन की जजिम्मेदारी जन आरोग्य समिति की होगी. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जन आरोग्य समिति विकास की योजना बनाएंगे, उसी अनुसार अस्पताल का संचालन होगा. जिसका उद्देश्य मैनजमेंट में आम जनता की सीधी भगीदारी सुनिश्चित हो और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके. इस दौरान पूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम, बीटीटी भोतन मार्डी, सुमन तियु, लक्ष्मी जोजो, सोनामुनी हेम्ब्रम, जामुना जामुदा आदि उपस्थित थे.