राजनगर: राजनगर सप्ताहिक हाट मैदान में शुक्रवार को झारखंड जलसहिया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजू महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें संघ के मुख्य संरक्षक विशु हेंब्रम एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष मानीरानी मंडल उपस्थित थे. बैठक में जल सहियाओं की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक में जलसहियाओं को विगत तीन वर्ष से मानदेय नहीं मिला है. जल सहियाओं ने कहा सरकार बिना मानदेय के ही जल सहियाओं से काम ले रही है। संघ के मुख्य संरक्षक विशु हमने कहा कि जल सहिया विगत 10 वर्षों से काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें उचित मानदेय नहीं दिया जाना नाइंसाफी है. जिससे इनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. जल सहिया सरकार के हर निर्देश का पालन कर रहे हैं. शौचालय बनाने से लेकर कई कार्य सरकार जल सहियाओं को सौंपती है, जल सहिया बखूबी अपना काम निभाते हैं, इस उम्मीद से की उन्हें मानदेय मिलेगा. जिससे परिवार का भरण पोषण करने में मदद मिलेगी. लेकिन विगत तीन वर्षों से जल सहिया लगातार बकाया मानदेय भुगतान की मांग को ले आंदोलन कर रहे हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही. जल सहियाओं ने कहा कि सरकार मानसून सत्र से पूर्व हमें तीन वर्ष का बकाया मानदेय भुगतान करे , प्रत्येक माह ससमय मानदेय दे, मानदेय 1000 से बढ़ा कर 5000 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दे और साल में दो बार साड़ी(ड्रेस) प्रदान करे , अन्यथा मानसन सत्र के बाद मांगो को लेकर जिला मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे. बैठक में श्रीलता कुम्हार, तरुवाला महतो, शीतला महतो, फूलकुमारी महतो, टूलटूल मंडल, रीना प्रधान, उषा महतो, सीमा महतो, देवी महतो, सुजाता कुमारी, सरोज हांसदा, प्रीति बारदा, पद्मावती महतो, मंजू मंडल, ममता प्रधान, रीतारानी प्रधान, लालमुनी उरांव, कलावती तियु, जेमा सुरेन, बसंती मुर्मू, सरिता देवगम, श्रीदेवी प्रधान, लक्ष्मी महतो, अनीता प्रधान, मोनिका सरदार, सरंती टोपनो, पार्वती तियु, रानी गोप, ललिता हेम्ब्रम, पर्वती सोरेन, सरस्वती मुर्मू, प्रमिला टुडू आदि कई जलसहिया उपस्थित थे
देखें video