घाटशिला: पैगंबर मोहम्मद के लिए भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राज्य के बिगड़ते हालात को काबू में लाने को लेकर शनिवार की शाम घाटशिला पुलिस ने पूरे घाटशिला शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च मउभंडार से शुरु होकर फुलपाल, फुलडुंगरी, घाटशिला कॉलेज रोड, एवं मउभंडार से लेकर घाटशिला के राजस्टेट तक निकाली गई.
फ्लैग मार्च निकालने के बाद घाटशिला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रशिक्षु आईपीएस प्रवीण पुष्कर, एसडीपीओ कुलदीर टोप्पो, सीओ राजीव कुमार ने बैठक में मौजूद सदस्यों से कहा कि घाटशिला शुरु से ही शांति का मिशाल पेश करती आ रही है. कुछ लोग अशांति पैदा करने को लेकर मोबाईल पर दूसरे जगह के बीडीओ वायरल कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है. लोग किसी तरह के अफवाह में न पड़े, और अशांति फैलाने वाले लोगों की सूचनना पुलिस को दे. अधिकारियों ने कहा कि अभी के माहौल में किसी प्रकार का जुलूस निकालने का आदेश प्रशासन नही देगी. इसलिए लोगों को चाहिए कि जुलूस या रैली नही निकाले. इसपर घाटशिला मुस्लिम कमेटि के लोगों ने कहा कि वे लोग किसी प्रकार का कोई जुलूस नही निकालेंगे. जहां तक मउभंडार में 13 को जुलूस निकालने की बात है, तो प्रशासन अपने स्तर पर उससे निपटे. इसको लेकर एसडीपीओ ने कहा कि रविवार को मउभंडार में शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को रैली नही निकालने के अपील की जायेगी. बैठक के दौरान सभी से शांति बनाये रखने की अपील की गई. बैठक में तापसस चटर्जी, संजय अग्रवाल, कालीराम शर्मा, मो. जलील, अब्दुल गफ्फार, शेख अखीर उद्दीन, दिनेश साव समेत दर्जनो लोग मौजूद थे.